भागलपुर:बिहार के भागलपुर में छत गिरने से दंपति समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना नाथनगर प्रखंड के महादलित टोला की है. बताया जाता है कि नूरपुर महादलित टोला निवासी मजदूर रूदल दास अपने परिवार के साथ 30 साल पुराने पक्के के मकान में रह रहे थे. तभी अचानक घर का छत गिर गया. जहां घर के तीन लोग घायल हो गये. जख्मी की पहचान रूदल दास, पत्नी रूपा कुमारी, पुत्र नितिन कुमार के रूप में की गई. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सभी को करेला के एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: बारिश के कारण ढहा कच्चा मकान, खुले आसमान के नीचे रह रहा परिवार
भागलपुर में छत गिरने से तीन लोग जख्मी:घटना के संबंध में जख्मी रुदल दास ने बताया कि अपने परिवार के साथ खाना खाने पति पत्नी घर आये थे, पत्नी रूपा थाली में खाना निकाल रही थी इसी बीच अचानक घर का छत गिर गया, उनके घर की छत थोड़ी जर्जर हालात में थी. लगातार हो रही बारिश से और ज्यादा कमजोर होकर ढह गई. इस घटना में रुदल को पैर में चोट लगी है. पत्नी रूपा का सिर फट गया और पुत्र नितिन को पीठ में चोट लगी है. वहीं चिकित्सकों ने सभी खतरे से बाहर बताया है.
घायलों का चल रहा इलाज:नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के नूरपुर पंचायत के महादलित टोला निवासी रुदल कुमार दास अपने परिवार के साथ करीब 30 साल पुराने पक्के के मकान में रह रहे थे. रविवार की रात अचानक घर का छत गिरने से तीन लोग जख्मी हो गये. धड़ाम की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
"पति-पत्नी मजदूरी कर घर खाना खाने के लिए आये थे. तभी अचानक 30 साल पुराना घर गिर गया. रुक-रुक हो रही बारिश से छत कमजोर होकर ढह गई."-रूदल, जख्मी