बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, हुई मौत - घायल

दो अलग-अलग सड़क हादसे में हाइवा द्वारा कुचले जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान गोविंद राय, बलराम राय और श्रीलाल राय के रूप में की गई है.

सड़क हादसा

By

Published : May 15, 2019, 9:38 PM IST

भागलपुरः पीरपैंती बाराहाट NH-133 पर मंगलवार की रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. हंगामे के बीच एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया.

सड़क हादसा

दरअसल, दो अलग-अलग सड़क हादसे में हाइवा द्वारा कुचले जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान गोविंद राय, बलराम राय और श्रीलाल राय के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तीनों लोग एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे जब यह हादसा हुआ.

घटना से आक्रोशित लोगों ने 11 घण्टे तक सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. ग्रामीण सड़क पर हाइवा और ट्रक के परिचालन पर रोक लगाने के लिए अपनी मांग पर अड़े हुए थे. इस दौरान पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. एसडीओ, डीएसपी समेत पांच थाने की पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details