बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: लूट के दो अलग-अलग मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार - साई बाबा गैस एजेंसी

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट के दो अलग-अलग मामलों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, घटना में शामिल दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 26, 2019, 10:26 PM IST

भागलपुर:जिलेकी पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बीते मार्च के महीने में साईं बाबा गैस एजेंसी के स्टाफ से 14 लाख रुपये कैश की लूट हुई थी. उस मामले में शामिल कन्हैया यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पिछले 23 अगस्त को गोराडीह थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की थी. उस मामले में भी 2 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च महीने में गैस एजेंसी के स्टाफ रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. उसी समय अज्ञात अपराधी स्टाफ से रुपये छीनकर फरार हो गए थे. उस घटना की छानबीन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कन्हैया यादव को गिरफ्तार किया. उस पर दूसरे थानों में आर्म्स एक्ट, डकैती और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं. कन्हैया यादव जमीन के कारोबार से भी जुड़ा है. वह मदनपुर थाना क्षेत्र में कारोबार के सिलसिले में आया था. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
एसएसपी ने बताया कि दूसरे मामले में ट्रक से लूटपाट की गई थी. उस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी गई थी. इससे तुरंत ट्रक को बरामद कर लिया गया. घटना को अंजाम देने के लिए जिस गाड़ी से अपराधी आए थे, उसे भी बरामद किया गया है. गाड़ी के मालिक और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों मामलों में शामिल दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details