बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: गुरुजी के दो लाख रुपये लेकर चोर फरार, वारदात सीसीटीवी में कैद - Theft incident imprisoned in CCTV

नवगछिया में चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार को शिक्षक के बैग से दो लाख रुपए की चोरी हो गई. चोरी की यह वारदात पास के किराने की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

नवगछिया में चोरी की घटना
भागलपुर में चोरी की घटना

By

Published : Dec 18, 2020, 10:06 AM IST

भागलपुर(नवगछिया):शहर में चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में बीते गुरुवार को चोरों ने नवगछिया में शिक्षक की बैग से दो लाख रुपए उड़ा लिए.

बैक से लौट रहे थे घर
घटना की जानकारी देते हुए सिमरिया गांव निवासी पीड़ित शिक्षक मो. असद ने बताया कि वह मध्य विद्यालय बनिया में कार्यरत हैं. घर के काम से नवगछिया शहर की एसबीआई बैंक शाखा आए थे. घर निर्माण कार्य के लिए उन्होंने शाखा से दो लाख रुपए निकाला था. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि बैंक से रुपए निकाल कर उन्होंने झोले में रखा था. जिसे अपने मोटर साइकिल से बांध दिया.

चोरो का आतंक

बैंक से निकलने के बाद जब रास्ते में घर के लिए राशन खरीदने किराना दुकान पर बाइक खड़ी की. तभी पीछे से चोरों ने बाइक से बंधे झोले को उड़ा लिया. वहीं, उन्होंने इस बाबत रुपए चोरी होने की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने घटना स्थल पर किराना स्टोर से सीसीटीवी फुटेज बरामद की है. फुटेज में चोरों का चेहरा साफ दिख रहा हैं. जिस कारण पुलिस ने मामले में तेजी बरतना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details