भागलपुर में बैंक में चोरी की कोशिश भागलपुर: बिहार के भागलपुर में देर रात बदमाशों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी (Theft in South Bihar Gramin Bank Branch) की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. इस दौरान आसपास के लोगों के जगने के बाद सभी चोर मौके से फरार हो गये. लोगों ने घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी. सूचना मिलने के बाद शाखा प्रबंधक मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं. घटना जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर ओपी के पास की है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः बैंक लूटने आए अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना पर जमा हो गयी भीड़, बदमाश को कूटना चाह रहे थे लोग
भागलपुर के दक्षिण बिहार बैंक में चोरी की कोशिश:मधुसुदनपुर ओपी क्षेत्र से महज 300 मीटर की दूरी पर करेला चौक पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक स्थित है. यही पर टोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. ग्रामीणों का कहना है रात के तकरीबन 1 बजे के करीब बदमाशों ने बैंक का शटर काटा, फिर ग्रिल काटा और बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. जब लोग जगे तो बदमाश रफूचक्कर हो गए. सुबह जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा बैंक का मुख्य दरवाजा का शटर कटा हुआ है और ग्रील खुला हुआ है. अंदर झांक कर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था. जिसके बाद लोगों ने शाखा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी.
लोगों के जगने के बाद भागे अपराधी: बैंक में चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद बैंक प्रबंधक और कर्मचारी बैंक पहुंचकर सारे सामानों का मिलान करने में लगे हुए हैं. शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया अभी तक हम लोगों ने जो भी जांच की, उसमें हम लोगों का सारा सामान सुरक्षित है. नकदी भी सुरक्षित है. कंप्यूटर के जितने स्वीच लगे थे, वह भी सुरक्षित है. हम लोग और जांच में लगे हुए हैं, पता करते हैं आखिर बदमाश क्या यहां से लेकर फरार हुए.
भागलपुर के दक्षिण बिहार बैंक में चोरी की कोशिश "रात में हमलोगों को सूचना मिली की शाखा में चोरी हुई है. सुबह में आए हैं तो शटर कटा हुआ मिला है. यहां किसी भी प्रकार से नकद की क्षति नहीं हुई है. कंप्यूटर वगैरह भी सेफ है. किसी प्रकास से कोई लॉस नहीं हुई है."- मनीष कुमार, शाखा प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक