बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में 3 सहेलियों के साथ नदी नहाने गई किशोरी की डूबने से मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा - नदी में नहाने गई तीन किशोरी

बिहार के भागलपुर में नदी में नहाने गई तीन किशोरी डूबने लगीं. उन्हें डूबता देख चरवाहों ने 2 लड़कियों को बचा लिया लेकिन एक लड़की को नहीं बचाया जा सका. इस खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 11:49 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के अमडंडा थाना क्षेत्र में डूबने से किशोरी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती अपने तीन दोस्तों के साथ गेरुआ नदी में नहाने के लिए आई थी. लेकिन पानी ज्यादा होने के चलते तीनों डूबने लगीं. इधर नदी के किनारे मवेशी चरा रहे चरवाहों ने देखा तो उन्होंने दौड़कर दो लड़कियों की जान बचा ली लेकिन तीसरी लड़की को निकालने में देरी हो गई.

भागलपुर में डूबने से मौत : परिजनों की मानें तो अपनी तीन सहेलियों के साथ शुक्रवार के अहले सुबह गेरुआ नदी नहाने के लिए पहुंची थीं. नहाने के दौरान अचानक खाई में चली गईं. जिससे डूब कर मौत हो गई. मृतका की पहचान रब्बीडीह गांव निवासी बिपिन मंडल की पुत्री जागृति कुमारी (14 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव वालों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद गेरुआ नदी से युवती का शव बरामद किया.

चरवाहों ने बचाई दो लड़कियों की जान : इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद अमदंडा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस बारे में थानाध्यक्ष ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


प्रशासन देगा हादसे पर मुआवजा : डूबने की घटना की जानकारी मिलने के बाद अमडंडा थाना पुलिस और सनहोला प्रखंड के अंचल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कानूनी प्रक्रिया के तहत परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details