बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः रेलकर्मी और सुरक्षाकर्मियों के बाीच मिठाई, पटाखे और मोमबत्तियों का वितरण - candles distribution among railway staff

कोरोना काल में हो रही दिवाली को लेकर केंद्रीय रेल यात्री संघ की ओर से रेलकर्मियों और कुलियों के बीच मिठाई और पटाखे बांटे गए. ताकि इस मंहगाई में वह दिवाली अच्छे से मना सकें.

fff
fff

By

Published : Nov 14, 2020, 12:59 PM IST

भागलपुरः केंद्रीय रेल यात्री संघ, आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त तत्वाधान में दिवाली उत्सव मनाया गया. इस मौके पर केंद्रीय रेल यात्री संघ की ओर से रेलकर्मियों, कुलियों और सुरक्षा व्यवस्था में लगे आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के बीच मोमबत्ती, पटाखे व मिठाई आदि का वितरण किया गया.

जीआरपी के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर गिरीश मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह ,संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बारी बारी से करीब ढाई सौ लोगों के बीच दीपोत्सव मनाने के लिए सामग्री का वितरण किया.

रेलकर्मी और सुरक्षाकर्मी

कुली और रेलकर्मियों के बीच सामानों का वितरण
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल यात्री संघ के सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि दिवाली के मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलकर्मी के बीच पटाके, मिठाई और मोमबत्ती बांटी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में महंगाई चरम पर है और कुली भाई की स्थिति आर्थिक रूप से डगमगा गयी है. उन लोगों को इस त्यौहार में कुछ सहयोग हो सके इसीलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसके अलावा अपने घर से दूर रहकर जो रेलकर्मी और सुरक्षाकर्मी ड्यूटी में लगे हैं, उनके अंदर अपनत्व की भावना जागृत करने के लिए भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पहली बार हुआ दिवाली उत्सव कार्यक्रम
गौरतलब है कि केंद्रीय रेल यात्री संघ पिछले 11 साल से देश भर में रेल यात्रा के दौरान नशा खुरानी और महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है. इस बार भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कुली, जीआरपी और आरपीएफ सहित रेलकर्मी के बीच शांति और भाईचारा के साथ दीपावली मनाने के उद्देश्य से सामग्री का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details