भागलपुर:बिहार के भागलपुर में छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला जिले के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (Tilka Manjhi Bhagalpur University) से जुड़ा हुआ है. यहां पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे पार्ट टू के छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत (Suspicious Death Of Student In Bhagalpur) हो गई. इस घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी गई है.
यह भी पढ़ें -पटना में अपार्टमेंट से संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद, सुसाइड नोट में ये लिखा
मृत छात्र की पहचान कटिहार जिला निवासी मयंक कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साहेबगंज से सटे पीजी होस्टल नंबर 4 के अपने कमरे में मयंक को अचानक पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में मयंक को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. लेकिन स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. जहां पर छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.