भागलपुर में STF की बड़ी कार्रवाई भागलपुर:नाथनगर स्टेशन से दो आर्म्स तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और जिन्दा कारतूस बरामदगी की सूचना है. जानकारी के मुताबिक दोनों तस्कर बरौनी ट्रेन से नाथनगर स्टेशन पर हथियार और जिन्दा कारतूस डिलीवरी देने के लिए उतरे थे. ट्रेन से उतरते ही एसटीएफ ने दोनों को दबोच लिया है. इनसे पूछताछ के बाद मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. (STF arrested two arms smugglers IN bhagalpur ) (bhagalpur nathnagar station) (Weapon recovered from Nathnagar station)
पढ़ें- मोतिहारी में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठा चिमनी में आग लगने से विस्फोट, 5 की मौत..कई दबे
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़:जांच के दौरान उनके बैग में दो दर्जन से अधिक पिस्टल और भारी मात्रा में गोली मिलने की बात बताई जा रही है. एसटीएफ के गिरफ्त में दोनों तस्करों में से एक दिव्यांग बताया जा रहा है. दोनों तस्कर की निशानदेही पर नाथनगर के चंपानगर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा रेड चलायी गई. इस छापेमारी के दौरान टीम को बड़ी सफलता मिली है. 20 अर्ध निर्मित पिस्टल, लेथ मशीन 1, मिलिंग मशीन 1, ग्राइंडर मशीन 1 और पिस्टल प्लेट 20 बरामद किए गए हैं.
दो तस्कर गिरफ्तार:बिहार एसटीएफ के द्वारा भागलपुर के नाथनगर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है जिसमें कुल 2 हथियार तस्कर गुड्डू शर्मा और संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. हालिया दिनों में ही बिहार एसटीएफ ने कई मामलों का उद्भेदन किया है और कई नक्सलियों को भी पकड़ा है. उसी कड़ी में मुंगेर से सटे भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है जिसमें कई हथियार बरामद किए गए हैं.
नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस: एसटीएफ सूत्रों की मानें तो यहां पर लंबे समय से हथियार बनाने का काम चल रहा था. वहीं एसटीएफ की टीम ने मकान मालिक के पुत्र मोहम्मद मिकाइल अंसारी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की. वहीं अवैध तरीके से हथियार बनाने का काम कर रहा फैजान अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. भागलपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि यहां पर कितने दिनों से अवैध रूप से हथियार बनाने का काम चल रहा है और इससे कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं.
सिटी एसपी ने दी घटना की पूरी जानकारी: सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति भागलपुर हथियार की खरीद बिक्री करने के लिए आए हुए हैं. कार्रवाई करते हुए हमने नाथनगर थाना अध्यक्ष, जिला पुलिस बल एवं एसटीएफ को तैयार किया. फिर छापेमारी करवाया गया जहां छापेमारी के क्रम में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुए हैं.
"गिरफ्तार 2 लोग में से एक मुंगेर का रहने वाला गुड्डू शर्मा है. वहीं दूसरा व्यक्ति नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है संजय कुमार है. संजय कुमार ने बताया है कि उसने ही हथियार फैजल नाम के युवक जोकि चंपानगर में रहते हैं उनसे लिया है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फैजल के घर चंपा में तलाशी की जिसमें अवैध रूप से हथियार बनाने वाले मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया."-स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी