बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'100 फीसदी ODF हुआ भागलपुर, सभी सरकारी योजनाओं में अव्वल है जिला' - running status of state and central government in Bhagalpur

जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य 23 हजार 568 है, जिसमें 20 हजार 898 स्वीकृति हुई है. लगभग 13 हजार 347 स्वीकृत आवास योजना की प्रथम किस्त में दिए जा चुके हैं.

जानकारी देते जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार
जानकारी देते जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार

By

Published : Jan 31, 2020, 11:29 PM IST

भागलपुर: जिले के समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में केंद्र और राज्य सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. जिला पदाधिकारी भागलपुर ने कहा कि योजनाओं का जिले में 100 फीसदी लक्ष्य पूरा हो गया है. कुल 898 गांव में सभी गांव ओडीएफ सत्यापित हो गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य 23 हजार 568 है, जिसमें 20 हजार 898 स्वीकृति हुई है. लगभग 13 हजार 347 स्वीकृत आवास योजना की प्रथम किश्त में दिए जा चुके हैं.

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं की संख्या 65 हजार 6 है, जिसमें कुल पूर्ण योजनाओं की संख्या 34 हजार 251 है, जो कि कुल लक्ष्य का 53% है. जिले में सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को जमीन संबंधी विवाद के निवारण के लिए अंचल अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है. भागलपुर जिले में दो थानों को जमीन उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है.

जानकारी देते जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार

रोजगार सृजन कार्यक्रम
प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त 170 के विरुद्ध जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा चयनित 188 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजा गया था. जिसमें 21 आवेदन को बैंक की स्वीकृति शाखा स्तर से प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति उद्यमी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा करने का प्रावधान है, जिसका चयन प्रधान सचिव उद्योग विभाग की अध्यक्षता में गठित समिति के स्तर से किया जाता है. चयनित एवं प्रशिक्षण प्राप्त कुल 23 आवेदकों को प्रथम किश्त 25% का भुगतान किया जा चुका है. आवेदकों के प्रथम किश्त व्यय उपरांत 50% का भुगतान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details