भागलपुर: जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होने हैं. इसके चलते प्रचार प्रसार 16 अप्रैल को थम जाएगा. वहीं, इसे लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार कर रही हैं. यहां से एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के प्रचार प्रसार में आए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भागलपुर में तो पीएम मोदी के नाम की सुनामी है.
'भागलपुर में PM मोदी की सुनामी है, बाकी सब पानी-पानी हैं' - lok sabha election
बीजेपी सांसद ने कहा कि भागलपुर में पीएम मोदी के नाम की सुनामी चल रही है. एनडीए से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल की जीत तय है.
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का खासा प्रभाव रहा है. वो अपने चहेते प्रत्याशी जेडीयू के अजय मंडल को जिताने के लिए क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं. अजय मंडल को राजनीति में लाने के लिए निशीकांत दुबे का काफी सहयोग रहा है. एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने पैतृक गांव आए निशिकांत से जब भागलपुर में एनडीए के स्थिति को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एनडीए से जेडीयू के प्रत्याशी अजय मंडल की भारी बहुमत से जीत होगी.
मोदी की सुनामी
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी की किसी से टक्कर नहीं है. कोई भी मैदान में नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले कहलगांव, पीरपैंती, गोपालपुर, बिहपुर और नाथनगर के प्रमुख लोगों से मिला. उनसे बातचीत की और रास्ते में आते हुए भी कई ग्रामीण महिलाओं और लोगों से मिला. सबसे पूछा तो सभी ने कहा कि वोट अजय मंडल को ही वोट देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी को वोट देंगे. यहां मोदी की सुनामी चल रही है.