बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक से पैसा निकालने के लिए लोगों की जुटी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लॉक डाउन में प्रबावितोम की मदद के लिए सरकार ने उनके जन धन खाते में सहायता राशि डाली है. जिसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियम टूटते दिखे.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Apr 14, 2020, 12:06 PM IST

भागलपुर: जिले के नाथनगर और रंगरा से दो तस्वीरें सामने आई है. जन धन खाते से खाताधारी को राशि लेने में एक तो काफी वक्त लग रहा है और दूसरी ओर वहां कोविड 19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का घोर उल्लंघन होते दिखा है. हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद है. लेकिन उनकी बेबसी भी साफ दिख रही है. खाताधारी एक-दूसरे से सटकर लाइन में खड़े दिखते हैं. लोग अपने खाते से पैसा निकालने को लेकर सभी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.

नाथनगर बैंक पहुंची रानी देवी ने बताया कि वह सुबह 7 बजे से ही लाइन में खड़ी हैं. लेकिन अब तक उनका नंबर नहीं आया है. उन्होंने कहा कि घर में पैसा खत्म हो गया है. इसलिए पैसे की जरूरत है. वहीं, नौगछिया के रंगरा यूको बैंक में तो बैंक मैनेजर के कहने के वाबजूद पुलिस की तैनाती नहीं दिख रही है. बैंक मैनेजर श्वेता तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जन धन खाता धारकों के खाते में पैसा भेजा गया है. इसलिए लोगों की यहां यहां पर भीड़ जमा हो गई है. उन्होंने कहा कि बैंक के स्टाफ लगातार काम कर रहे हैं और लोगों को पैसा दिया जा रहा है. लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं.

देश में लॉक डाउन जारी
बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉक डाउन पूरे देश भर में लगाया गया है. इस दौरान गरीब परिवार के परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जनधन खाता धारक के खाते में रुपया भेजा है. जिसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ बैंकों में जमा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details