बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Singer Chaiwali : मोनालिसा की आवाज में जादू है.. जितनी सुंदर चाय बनाती है.. उतनी सुंदर गाती भी है - भागलपुर लेटेस्ट न्यूज

भागलपुर की मोनालिसा, सिंगर चायवाली (Singer Chaiwali Monalisa) के नाम से आजकल सोशल मीडिया पर खासी चर्चाओं में हैं. ये जितना सुंदर चाय बनाती है, उतना ही सुंदर ये गाना भी गाती है. क्या इनको आपको जानते हैं?. नहीं तो जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो..

मोनालिसा चाय वाली
मोनालिसा चाय वाली

By

Published : Feb 16, 2023, 7:02 AM IST

देखें यह वीडियो.

भागलपुर:पटना की चायवाली के बाद अब बिहार के भागलपुर की चाय वाली अब लोगों के लिए आकर्षण (Singer Chaiwali In Bhagalpur) का केंद्र बन गई है. नाम है मोनालिसा. यह अभी भागलपुर की तिलका मांझी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं. भागलपुर के तिलका मांझी विश्विद्यालय की छात्रा मोनालिसा ने 'द क्लासिक टी' के नाम से एक चाय का स्टॉल लगाना शुरू किया है. वो चाय बनाने का साथ गाना भी गाती है. इसलिए लोग उसे गाने वाली चायवाली के नाम से पुकारते हैं.

ये भी पढे़ं-पटना में एक और 'आत्मनिर्भर चायवाली', मोना पटेल ने खोला Tea Stall

शुरू में चाय स्टॉल लगाने का हुआ था विरोध : भागलपुर की पहली गीत गाकर चाय बेचने वाली है मोनालिसा. उसका सपना है कि वो खुद कमा सके. वो किसी के भरोसे नहीं रहना चाहती है. इसके लिए उसने तिलका मांझी चौक पर चाय की दुकान खोली है. मोनालिसा को बचपन से गानों से लगवा था और वो अच्छा गाती भी है. इसके साथ ही वह अपने आप पर खुद डिपेंड होना चाहती है और स्टडी भी पूरा करना चाहती है.

'मां का मिला साथ' : मोनालिसा अपने आप को सेल्फ डिपेंडेंट बनाना चाहती हैं और पढ़ाई के साथ-साथ चाय की दुकान चलाकर अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं. इसलिए वो चाय की दुकान चलाती है. हालांकि उनके इस फैसले से उनके पापा बहुत ही नाराज थे. मगर उनकी मां और बहन का उनको पूरा समर्थन मिला. मोनालिसा का कहना है कि बचपन से गाने के शौक के साथ-साथ कुछ करने का जज्बा था.

सिंगर चायवाली मोनालिसा

"नई जगह पर आज दुकान को शिफ्ट किए हैं. सुबह उठकर कॉलेज जाती हूं. उसके बाद दुकान खोलती हूं. सात फरवरी को दुकान खोली थी. मेरा तो पहले सिंगिंग का लक्ष्य था. बाद में पता चला कि इस लाइन में बहुत संघर्ष है. इसलिए अपने पैर पर खड़ा होने के लिए ये दुकान को खोली जो बहुत अच्छा चल रहा है."- मोनालिसा, सिंगर चाय वाली

मोनालिसा को बचपन से है गाने का शौक : इसी सबको लेकर पढ़ाई से बाकी समय में चाय की दुकान चलाती है. मोनालिसा की चाय की दुकान दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहती है. यहां के कामों से छुटकारा मिलने के बाद वो बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है. उसकी चाय की दुकान पर लोगों को चाय, बन मस्का और पिज्जा भी मिलता है.

"हमलोग भी चाह रहे की स्टार्टअप करें. पटना में वीमेंस कॉलेज के पास एक लड़की ने चाय की दुकान खोली है, देखकर लोग आगे बढ़ रहे हैं. लड़कियां भी चाय की दुकान चला रही हैं, अच्छा है. स्टार्टअप हमलोग भी करना चाह रहे हैं."- ऋषभ झा, स्थानीय

"बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है. यहां पर चाय, बन मस्का और पिज्जा मिलता है. बहुत अच्छा लग रहा है. भागलपुर की पहली कोई लड़की है, जो चाय बेच रही है. किसी रोड किनारे तो बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत अच्छी बात है. इससे लड़की लोग को इंस्पायर होकर आगे बढ़ना चाहिए. जो लड़की घर से बाहर निकलने से डरती हैं, वो घर से बाहर निकलकर काम कर सकती हैं."- प्रिया वर्मा, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details