भागलपुर:पटना की चायवाली के बाद अब बिहार के भागलपुर की चाय वाली अब लोगों के लिए आकर्षण (Singer Chaiwali In Bhagalpur) का केंद्र बन गई है. नाम है मोनालिसा. यह अभी भागलपुर की तिलका मांझी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं. भागलपुर के तिलका मांझी विश्विद्यालय की छात्रा मोनालिसा ने 'द क्लासिक टी' के नाम से एक चाय का स्टॉल लगाना शुरू किया है. वो चाय बनाने का साथ गाना भी गाती है. इसलिए लोग उसे गाने वाली चायवाली के नाम से पुकारते हैं.
ये भी पढे़ं-पटना में एक और 'आत्मनिर्भर चायवाली', मोना पटेल ने खोला Tea Stall
शुरू में चाय स्टॉल लगाने का हुआ था विरोध : भागलपुर की पहली गीत गाकर चाय बेचने वाली है मोनालिसा. उसका सपना है कि वो खुद कमा सके. वो किसी के भरोसे नहीं रहना चाहती है. इसके लिए उसने तिलका मांझी चौक पर चाय की दुकान खोली है. मोनालिसा को बचपन से गानों से लगवा था और वो अच्छा गाती भी है. इसके साथ ही वह अपने आप पर खुद डिपेंड होना चाहती है और स्टडी भी पूरा करना चाहती है.
'मां का मिला साथ' : मोनालिसा अपने आप को सेल्फ डिपेंडेंट बनाना चाहती हैं और पढ़ाई के साथ-साथ चाय की दुकान चलाकर अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं. इसलिए वो चाय की दुकान चलाती है. हालांकि उनके इस फैसले से उनके पापा बहुत ही नाराज थे. मगर उनकी मां और बहन का उनको पूरा समर्थन मिला. मोनालिसा का कहना है कि बचपन से गाने के शौक के साथ-साथ कुछ करने का जज्बा था.