बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिलेंडर ब्लास्ट में घायल लोगों से मिलने पहुंचे शाहनवाज हुसैन, डॉक्टरों को दिए निर्देश - shahnavaz hussain

यहां सभी घायलों से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने अस्पताल प्रबंधन को समुचित इलाज करने को कहा.

अस्पताल में जायजा लेते शहनवाज हुसैन

By

Published : Feb 4, 2019, 7:58 AM IST

भागलपुर: जिले में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में सभी घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. घायलों में एक बच्चे की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है सभी घायलों का जायजा लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन अस्पताल पहुंचे.

अस्पताल में जायजा लेते शहनवाज हुसैन

यहां सभी घायलों से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने अस्पताल प्रबंधन को समुचित इलाज करने को कहा, बता दें कि भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिबगंज में एक लॉज में हुए सिलेंडर ब्लास्ट से पूरा इलाका थर्रा उठा. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए.

आनन फानन में सभी घायलों को भागलपुर के मायागंज में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज जारी है. शहर के स्थानीय लोगों के मुताबिक खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. उस वक्त गैस पर खाना बना रही एक महिला ने बताया कि उसके पास 3 किलो का सिलेंडर था.

हादसे का कराण बताती महिला

जिसपर वह खाना बना रही थी.तभी अचानक सिलेंडर के ऊपरी हिस्से में चारों तरफ आग फैल गई. जिसके बाद महिला वहां से भाग गई. लेकिन उसका भतीजा नहीं भाग पाया और सिलेंडर ब्लास्ट के साथ ही गंभीर रूप से घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details