बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डबल मर्डर से सहमा भागलपुर, सीनियर वकील और नौकरानी की निर्मम हत्या

प्रसिद्ध अपराधिक मामलों के अधिवक्ता कामेश्वर पांडे और उनके नौकरानी रेनू की हत्या से भागलपुर में दहशत का माहौल बना हुआ है. भागलपुर के सीनियर एसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी आवास पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

डबल मर्डर से सहमा भागलपुर
डबल मर्डर से सहमा भागलपुर

By

Published : Mar 6, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 1:06 PM IST

भागलपुर: जिले के सीनियर क्रिमिनल लॉयर कामेश्वर पांडेय की घर मे गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके साथ ही उनकी नौकरानी की भी निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि कामेश्वर पांडेय पूर्व में बार काउंसिल ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

सीनियर वकील और उनकी नौकरानी की निर्मम हत्या
प्रसिद्ध अपराधिक मामलों के अधिवक्ता कामेश्वर पांडे और उनके नौकरानी रेनू की हत्या से भागलपुर में दहशत का माहौल बना हुआ है. भागलपुर के सीनियर एसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी आवास पर पहुंचे हैं. साथ ही डॉग स्क्वायड टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है. वहीं, इस घटना के बाद वकीलों में काफी आक्रोश है.

डबल मर्डर से सहमा भागलपुर

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि कामेश्वर पांडे का शव मकान के पहले तल पर उनके बेडरूम में मिला. जबकि उनकी नौकरानी का शव मकान के निचले तल पर बंद ड्राम से बरामद किया गया. भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार कामेश्वर पांडेय के आवास पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. डॉग स्क्वायड के साथ खुद सीनियर एसपी तहकीकात में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Mar 6, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details