भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें कोरोना वायरस के पीड़ित मरीज को कैसे मेडिकल ट्रीटमेंट देना है और किन-किन चीजों का ध्यान उनके इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को रखना है. उसके बारे में जानकारी दी गई.
बता दें कि सेमिनार के दौरान डॉक्टरों की टीम ने मॉक ड्रिल कर डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी को जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि उन्हें कोरोना पॉजिटिव मरीज से कितनी दूरी पर रह कर बात करना है और किन-किन बातों पर सावधानी बरतनी है. साथ ही कोरोना वार्ड में जाने से पहले कैसे तैयार होना है. इसके बारे में भी जानकारी दी गई.