बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: JLNMCH में कोरोना पर सेमिनार, बेहतर इलाज को लेकर बनी रणनीति

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को राज्य सरकार ने कोरोना अस्पताल में बदलने का निर्देश जारी किया है. अब इस अस्पताल में केवल कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की ही जांच की जाएगी. जिसको लेकर डॉक्टर और नर्सों ने तैयारी शुरू कर दी है.

भगालपुर
भगालपुर

By

Published : Apr 8, 2020, 6:52 PM IST

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें कोरोना वायरस के पीड़ित मरीज को कैसे मेडिकल ट्रीटमेंट देना है और किन-किन चीजों का ध्यान उनके इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को रखना है. उसके बारे में जानकारी दी गई.

सेमिनार में उपस्थित नर्स

बता दें कि सेमिनार के दौरान डॉक्टरों की टीम ने मॉक ड्रिल कर डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी को जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि उन्हें कोरोना पॉजिटिव मरीज से कितनी दूरी पर रह कर बात करना है और किन-किन बातों पर सावधानी बरतनी है. साथ ही कोरोना वार्ड में जाने से पहले कैसे तैयार होना है. इसके बारे में भी जानकारी दी गई.

जानकारी देते डॉक्टर हेमशंकर शर्मा

बेहतर इलाज को लेकर बनी रणनीति

इस सेमिनार के बारे में जानकारी देते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने कहा कि अस्पताल को सरकार ने कोरोना हॉस्पिटल डिक्लियर कर दिया है. उसी को लेकर हम सब डॉक्टर और नर्स के बीच रणनीति बना रहे हैं और तैयारी कर रहे हैं. मरीज जब यहां पर भर्ती होंगे तो किस तरह से डॉक्टरों और नर्सों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को काम करना है. उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details