भागलपुर: दूसरे चरण के मतदान को लेकर शहर वासियों का उत्साह चरण पर है. भागलपुर में दुर्गा चरण प्राइमरी स्कूल को आद्रश मतदान केंद्र बनाया गया. इसके तहत स्कूल को फूल- मालाओं से सजाया गया, साथ ही ठंडे पानी के साथ शरबत की भी व्यव्सथा की गई.
वे मतदाता जो पहली बार मतदान कर रहे हैं वे खासा उत्साहित हैं. पहली बार वोट कर रही दुर्गा ने बताया कि वे कोलकाता में पढ़ाई करती हैं. भागलपुर वे अपने घर मतदान करने आई हैं. दुर्गा कहती है कि जो भी उम्मीदवार जीते वह विकास और जनता की भलाई के लिए काम करे.
87 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान
भागलपुर में 87 साल के एक बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे. वे दिल के मरीज हैं लेकिन मतदान करना नहीं भूले. वहीं , दूसरे बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि इस बार प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई है. इससे पहले के चुनावों में ऐसी व्यवस्था नहीं देखी. आदर्श मतदान केंद्र के तहत लोगों को कोई भी परेशानी नहीं हो रही.
बढ़-चढ़ कर दर्ज करा रहे हिस्सेदारी अश्विनी चौबे करेंगे मतदान
इसी आदर्श मतदान केंद्र पर बक्सर से मौजूदा सांसद भागलपुर के अश्विनी चौबे अपना मतदान करेंगे. चुनाव को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. एक सशक्त सरकार बनाने के लिए सुबह से ही लोग सुबह से ही कतार बद्ध हो चुके हैं.