भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 में सफाई के काम में लगे सफाईकर्मियों को पूर्व पार्षद दीपांकर प्रसाद और बॉबी मिश्रा ने सम्मानित किया. इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे सहित सभी सफाईकर्मियों को तिलक लगाकर अंग वस्त्र दिया गया. स्वच्छता निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे ने कहा कि इस तरह से सम्मान पाकर सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ता है.
भागलपुर: कोरोना योद्धा बने सफाईकर्मियों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित - Scavengers in battle with corona
एक तरफ जहां आम लोगों को घरों में ही रहने को कहा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के सफाई कर्मचारी दिन रात साफ-सफाई मेन्टेन कर कोरोना से जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
पूर्व पार्षद दीपांकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में हमारे सफाईकर्मी भाई जिस तरह से काम कर रहे हैं वो वाकई काबिले तारीफ है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन के इस दौर में सभी सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई का काम कर रहे हैं. एक तरफ जहां आम लोगों को घरों में ही रहने को कहा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के सफाई कर्मचारी दिन रात साफ-सफाई मेन्टेन कर कोरोना से जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित
कोरोना से जंग में इनके इस उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये सफाईकर्मियों का मनोबल बढाने के लिए नगर के लोगों की तरफ से ये पहल की गई थी. इस दौरान सभी मोहल्ले के लोगों ने मास्क लगाकर एक दूसरे से दूरी बनाते हुए गोला बनाकर सफाईकर्मियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया.