भागलपुर: भागलपुर में सोमवार को लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई. एसएम कॉलेज व मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार बटालियन के कमांडेंट ऑफिसर कर्नल जीसी लोहानी ने किया.
यह भी सुनेंः#PositiveBharatPodcast : सुनिए भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की कहानी
तीन सौ एनसीसी कैडेट्स ने दौड़ में लिया हिस्साः कार्यक्रम में तीन किलोमीटर की दौड़ में तीन सौ एनसीसी कैडेट्स और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. दौड़ को कमांडिंग ऑफिसर जीसी लोहानी ने हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई. कार्यक्रम में कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर फोर बिहार बटालियन के एनसीसी के पदाधिकारी एएनओ शहजाद अंजुम, मेजर रजि इमाम, मो. नसर, रजा आलम, परवेज आदि उपस्थित थे.
वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलिःबता दें कि पूरा देश 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है. 2014 से लगातार इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अखंडता दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में भागलपुर में भी लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य अधिकारियों ने वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी.