बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में बम मिलने की अफवाह, संदेहास्पद वस्तु देखकर दहशत में आ गए लोग - भागलपुर में बम मिलने की अफवाह

भागलपुर में संदेहास्पद तरीके से प्लास्टिक में रखे सामान मिलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जांच के बाद ये साफ हो गया कि बम मिलने की बात महज अफवाह थी. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Sep 12, 2022, 7:54 AM IST

भागलपुर: बिहार केभागलपुर में संदेहास्पद सामान (Suspicious Good Found in Bhagalpur) मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र (Nathnagar Police Station Area) अंतर्गत मसकन बरारी घाट पर बम जैसी संदेहास्पद वस्तु देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए थे. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस संदेहास्पद सामान की अपने तरीके से जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने बताया कि इस तरह से प्लास्टिक में बांधकर किसी ने राख फेंक दिया है. इससे डरने की जरुरत नहीं है. तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि इस घाट के पास पहले भी टिफिन बम बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः गया: CRPF कैंप हटते ही नक्सलियों ने स्कूल को बनाया निशाना, बम ब्लास्ट कर उड़ाया

संदेहास्पद सामान मिलने से अफरातफरी: दरअसल यह घटना जिले के मखदूम साह दरगाह लेन घाट की है. जहां एक लाल रंग के बैग में प्लास्टिक से बांधकर किसी ने कुछ घाट किनारे फेंक दिया था. जिससे लोगों को इस प्लास्टिक में बम होने का संदेह हुआ. जिसके बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गहनता से जांच के बाद बताया कि इस प्लास्टिक में बांधकर राख फेंका गया है. जिससे लोगों में डर का माहौल समाप्त हुआ. इस घाट पर पहले भी एक बार इस जगह पर टिफिन बम मिला था और उस बम को ब्लास्ट होने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसी कारण एक बार फिर संदेहास्पद चीज होने से लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया था.

सीसीटीवी लगाने की मांग:स्थानीय लोगों की यह मांग थी कि इस सड़क पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि इससे हमलोगों को यहां पर होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके लेकिन अबतक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. जबकि यहां पहले भी गांव में बम ब्लास्ट होने से एक बच्चे की मौत हुई थी. वहीं नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन ने तुरंत इस मामले का पर्दाफाश किया है और बताया कि किसी ने प्लास्टिक में बंद कर राख को यहां पर फेंक दिया है.

'पूर्व में भी इस स्थान पर टिफिन बम मिला था. उस बम ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई थी. हमलोगों ने इस रोड पर कैमरा लगाने की मांग की थी लेकिन अब तक सीसीटीवी कैमरा नही लग पाया है'. - प्रदीप दास, स्थानीय, मसकन बरारी

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में अधेड़ को बम से उड़ाया, 3 साल की बच्ची भी जख्मी


ABOUT THE AUTHOR

...view details