बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RSS Chief Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख भागवत का भागलपुर दौरा कल, सुरक्षा चाक चौबंद - Sadguru Niwas in Bhagalpur

शुक्रवार को बिहार दौरे पर मोहन भागवत भागलपुर आ रहे हैं. भागलपुर में कुप्पाघाट स्थित आश्रम परिसर के सद्गुरू निवास का लोकार्पण करेंगे. उनके आगमन को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा बलों ने डेरा डाल दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 9, 2023, 6:45 PM IST

मोहन भागवत का भागलपुर दौरा कल

भागलपुर:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कल बिहार के भागलपुर दौरे पर रहेंगे. शुक्रवार को मोहन भागवत भागलपुर के महर्षि मेंहीं आश्रम परिसर स्थित 'सद्गुरु निवास' का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दौरे को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट है. किशोर कुणाल का भी आगमन साथ ही होगा. मोहन भागवत के दौरे को लेकर उनकी जेड प्लस सिक्योरिटी ने कुप्पाघाट स्थित आश्रम व आसपास के इलाके को अपने अंडर में ले लिया है. लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 67 कैमरे लगाए गए हैं. 300 सुरक्षाबल एवं 150 संतसेवक नामचीन अतिथियों की सुरक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: सीजेएम कोर्ट में संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ परिवाद दायर, जानें क्या है पूरा मामला

आश्रम परिसर को सुरक्षा बलों ने अपने अंडर में लिया: लोकापर्ण समारोह के संयोजक स्वामी पंकज बाबा एवं अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि जेड प्लस की 12 सदस्यीय टीम अभी पहुंची है. इनमें दो ऑफिसर और 10 कमांडो शामिल हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से 300 सुरक्षाबल लगाए गए हैं. आश्रम प्रबंधन अर्थात महासभा की ओर से 100 संतसेवकों को इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इसके अलावा भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 50 स्वयं सेवक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

''शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है. सुरक्षा बलों ने आश्रम को अपने अंडर में लेकर जांच शुरू कर दी है. कल ही कुप्पाघाट स्थिति आश्रम के सदगुरु भवन का लोकार्पण होगा'' - दिव्य प्रकाश, महामंत्री, अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा

देश विदेश से संत पहुंच चुके हैं भागलपुर: नेपाल, दिल्ली, पंजाब व हरिद्वार से आए संत और सत्संगी लोकार्पण समारोह को लेकर कुप्पा घाट आ चुके हैं. पंजाब से रामजी बाबा, नेपाल से रामानंद बाबा, ऋषिकेश-हरिद्वार से गंगाधर बाबा, विनोद प्रसाद, कोलकाता से रामकिशोर जी, दिल्ली से स्वामी निरंजन बाबा आदि का आगमन हो चुका है. 10 फरवरी को लोकार्पण समारोह व पुष्पांजलि व भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान अतिथियों के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details