बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: RPF ने चाइल्डलाइन की मदद से 2 बच्चा चोर को पकड़ा, 13 महीने की बच्ची बरामद - आरपीएफ अनिल कुमार सिंह

महिला से बहला-फुसलाकर बच्चे को अपने गोद में ले ली. उन्हें लाइन में खड़ी होकर टिकट लेने के लिए कह दिया. जिसके बाद मौका देखकर दोनों महिला बच्ची को लेकर भागने लगी. इसी दौरान चाइल्डलाइन के सदस्य ने उन्हें पकड़ लिया.

bhagalpur
आरपीएफ पुलिस ने बच्चा चोर को पकड़ा

By

Published : Dec 18, 2019, 10:46 AM IST

भागलपुर: जिले में मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने चाइल्डलाइन की मदद से 2 महिला बच्चा चोर को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने गिरफ्तार महिला के पास से एक 13 महीने की बच्ची को भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है. लेकिन आरपीएफ पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.

चाइल्डलाइन के सदस्य ने बच्चा चोर को पकड़ा
दरअसल घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की है. जब भागलपुर के मायागंज मोहल्ले की रहने वाली महिला स्टेशन पर टिकट लेने के लिए काउंटर पर लाइन में खड़ी थी. तभी बच्चा चोरी करने के इरादे से दो महिला लाइन में खड़ी महिला को बहला-फुसलाकर बच्चे को अपने गोद में ले ली. उन्हें लाइन में खड़े होकर टिकट लेने के लिए कह दिया. जिसके बाद मौका देखकर दोनों महिला बच्ची को लेकर भागने लगी. इसी दौरान चाइल्डलाइन के सदस्य ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों महिलाओं को आरपीएफ पुलिस के हवाले कर दिया.

आरपीएफ पुलिस ने दो बच्चा चोर महिला को पकड़ा

बहला फुसलाकर बच्चे को लिया गोद में
चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक अभय कुमार ने बताया कि इसी महीने की 3 तारीख को स्टेशन से एक बच्चा चोरी किया गया था. तभी से हम लोग अलर्ट थे और हर संदिग्ध व्यक्ति और महिला पर नजर बनाए हुए थे. आज इन दो महिलाओं की संदिग्ध गतिविधि को देखकर हम लोग चौकने हो गए थे. तभी देखा कि लाइन में खड़ी महिला से बच्चा चोरी करने के इरादे से दोनों महिला उनके पास जाकर बहला फुसलाकर उनके गोद से बच्ची को ले लिया. इसके बाद एक महिला बच्ची को प्लेटफार्म पर लेकर चली गई. दूसरी महिला बच्ची की मां को बहला-फुसलाकर रेलवे स्टेशन से बाहर ले जाने लगी. तभी हमने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया.

महिलाओं से की जा रही पूछताछ
गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ किया गया, तो उन्होंने 3 तारीख की घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया. दोनों महिला को आरपीएफ को सौंप दिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरपीएफ अनिल कुमार सिंह इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे है. जब इस बात को लेकर आरपीएफ के वरीय अधिकारी से फोन पर जानकारी लेने के लिये फोन किया गया, तो उन्होंने भी मामले की जानकारी ना होने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details