बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: पुलिस की वर्दी में आए लुटेरे, 3 लाख रुपये और जेवर लेकर हुए फरार - हबीबपुर थाना पुलिस

भागलपुर में पुलिस की वर्दी में घर में घुसकर तीन लाख रुपए और साथ में जेवर लूट लिया. यह घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी के रहने वाले व्यवसाई निरंजन शाह के घर की बताई जा रही है.

Robber disguised as police
पुलिस के वेश में आया लूटेरा

By

Published : Aug 9, 2020, 8:32 PM IST

भागलपुर:जिले में पुलिस की वेश में घर में घुसकर तीन लाख रुपये और जेवर लूटकर अपराधी फरार हो गए. यह घटना शहर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी के रहने वाले चावल व्यवसाय निरंजन शाह के घर घटी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 8 बजे तीन लुटेरे आए. जिसमें एक शख्स पुलिस के वेश में था और उसके पास हथियार भी था.

अपराधियों ने नम्रता देवी को पति के नाम पर वारंट होने की बात कहकर पति से बात कराने के लिए कहा और इसी दौरान घर में प्रवेश कर गया. इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी की पत्नी को घर खाली करने के लिए कहा और डराने धमकाने लगे. अपराधी हथियार दिखाते हुए घर के लॉकर में रखे 3 लाख 20 हजार और लगभग 2 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए.

पीड़ित महिला के घर हुई लूट.

लाखों की हुई लूट
घटना के बारे में जानकारी देते हुए व्यवसाय निरंजन शाह की पत्नी नम्रता देवी ने बताया कि शनिवार की शाम वह अपने पड़ोस की महिलाओं के साथ घर के आगे बैठकर बात कर रही थी. तभी तीन लोग आये जिसमें से एक पुलिस के ड्रेस में था और उसके पास हथियार भी था. उन्होंने पति के नाम वारंट होने की बात कहते हुए फोन पर बात करने के लिए कहा. फोन पर बात करने के दौरान दो लोग बाहर खड़े रहे और एक घर के अंदर मेरे साथ बात करते हुए लेकर चला आया. इसी दौरान अपराधी ने किचन में रखें लॉकर की चाबी ले ली. ऐसा करने से मना करने पर हथियार का डर दिखाकर लॉकर में रखे तीन लाख 20 हजार रुपये और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया.

पुलिस के वेश में आया लूटेरा

खंगला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज
वहीं, इस मामले में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने में बताया कि चावल व्यवसायी के घर पुलिस के वेश में अपराधियों ने पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है. मामले में पूछताछ की जा रही है. आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details