भागलपुरः जिले के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा. इसमें वाहन के जांच के साथ ही जगह-जगह पर कैंप लगाकर आम लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी सहित कई स्थानों के पुलिस और अन्य अधिकारी मौजूद थे. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पूरे जिले में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. अलग-अलग जगहों पर वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर मोटर वाहन अधिनियम 2019 के संबंध में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.