भागलपुर: जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहकुंड में एक बाइक और अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई.
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत - अज्ञात वाहन
विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे घायल को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.
भागलपुर में इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई. दोनों मृतक की पहचान महेन्द्र साह और अर्जुन कुमार के रुप में हुई है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.