भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कथित जनविरोधी नीति के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया. धरना की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि गोपालगंज के जदयू विधायक मुन्ना पांडे द्वारा गोपालगंज में 3 लोगों की सामूहिक हत्या से सुशासन सरकार की पोल खुल गई है. लॉकडाउन के दौरान भागलपुर में दर्जनों हत्याएं हुई हैंं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक हैं.
CM नीतीश की जनविरोधी नीति के खिलाफ RJD ने दिया धरना, सरकार के सामने रखी ये मांगें - bihar crime
आरजेडी प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने सरकार से मांग की है कि जिन गरीब परिवारों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है उनका राशन कार्ड अविलंब बनाया जाए.
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
आरजेडी प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ ही रहा है. थाने का बाजारीकरण हो गया है. अपराधियों में पुलिस का भय जरा भी नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सीएम नीतीश से मांग करती है कि गोपालगंज में सामूहिक हत्या के दोषी विधायक और अन्य लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत उन्हें कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाए.
राहत कोष में आई राशि को सार्वजनिक करें CM
आरजेडी प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि सरकार मृतक के आश्रितों को एक नौकरी और 25- 25 लाख रुपये मुआवजा के रूप में दे. साथ ही उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, खाने एवं मनोरंजन की समुचित व्यवस्था की जाए. कोरोना वायरस के नाम पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में आई राशि के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा व्यौरा सार्वजनिक करें.
इस मौके पर अरुण चौधरी, साफो यादव, मदन प्रसाद यादव, सुमन कुमार, रूपेश कुमार, हर्ष कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, नागेंद्र प्रसाद यादव, धन्नी यादव, राकेश कुमार, विनोद यादव एवं कुणाल कुमार आदि मौजूद रहे.