बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर : नवगछिया में पंचायती के दौरान रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या - भागलपुर का ताजा समाचार

नवगछिया पुलिस अनुमंडल जिला में पंचायती के दौरान रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

88
88

By

Published : Apr 9, 2021, 2:42 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 4:26 AM IST

भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिले के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर गुरुवार को दिन के एक ढाबे पर जमीन विवाद की पंचयाती के दौरान भवानीपुर गांव निवासी रिटार्यड फौजी 42 वर्षीय अजय यादव को गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही हकरत में आयी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें : अगस्त तक भागलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हो जाएगा तैयार, मई के पहले सप्ताह में OPD सेवा

जमीन विवाद में मारी गोली
दरअसल, पंचायती के दौरान रिटायर्ड फौजी अजय यादव के दिल के पास काफी करीब से गोली मारी गयी है. घटना के तुरंत बाद घायल अवस्था में अजय यादव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया और रंगरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया को शुरू करवाया.

आरोपियों की तलाश में पुलिस
दोपहर बाद तक शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया था. दूसरी तरफ नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस की एक टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सक्रिय किया गया है. जानकारी के अनुसार घटना का कारण दस कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच का विवाद बताया जा रहा है. भवानीपुर गांव के ही गोपाल यादव उर्फ गोपी सरदार और रिटायर्ड फौजी अजय यादव के बीच 10 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस

सुलह के दौरान हुआ विवाद
एसपी ने बताया कि मृतक के भाई विजय यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह गोपी सरदार विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था. जिस पर रिटार्यड फौजी ने गोपी सरदार को बात चीत करने के लिए बुलाया. अजय यादव के अर्धनिर्मित ढाबे पर ही दोनों पक्षों के लोग बैठे कर सुलह का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच चार चक्का वाहनों पर करीब 20 लोगों के साथ मौके पर गोपी सरदार का पुत्र धनंजय यादव पहुंच गया. करीब पांच से छः लोगों के पास हथियार भी था. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक धनंजय यादव थ्री नट लेकर अजय यादव के करीब पहुंच गया और काफी नजदीक से उसे गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें : भागलपुर: नवगछिया में एक ही परिवार के 5 लोग करोना संक्रमित, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक के भाई विजय यादव ने कहा कि गोली मारने के बाद वे लोग धनंजय यादव को पकड़ना चाह रहे थे लेकिन धनंजय के चालक मिथिलेश उर्फ मिथला यादव ने रायफल से फायर कर दिया तो दूसरी तरफ अपराधी पथराव करने लगे और वहां से भाग गए. मृतक के भाई ने बताया कि घटना के बाद रिटायर्ड फौजी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रंगरा थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 4:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details