बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Nagar Nikay Result: भागलपुर में 5 नगर निकायों की मतगणना पूरी, 105 उम्मीदवार विजयी घोषित - भागलपुर में 5 नगर निकाय चुनाव की मतगणना पूरी

भागलपुर जिल में पहले फेज में संपन्न हुए 5 नगर निकायों का परिणाम जारी (result of bhagalpur municipal elections) कर दिया गया है. चुनावी मैदान में 543 उम्मीदवार थे. इनमें 5 पार्षद, 5 उपमुख्य पार्षद और 95 वार्ड पार्षद के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में 5 नगर निकायों की मतगणना पूरी
भागलपुर में 5 नगर निकायों की मतगणना पूरी

By

Published : Dec 20, 2022, 6:16 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में पहले फेज में संपन्न नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना (Municipal elections counting in Bhagalpur) पूरी हो गई है. जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन की निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई. निर्वाचित 5 पार्षद, 5 उपमुख्य पार्षद और 95 वार्ड पार्षदों की सूची संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों की ओर से जारी कर दी गई है. कुछ जगहों पर आपत्ति के बाद पुनर्मतगणना के बाद नये सिरे से परिणाम जारी किये गये हैं.

ये भी पढ़ें-अमरपुर नगर पंचायत: मुख्य पार्षद बनीं रीता साहा तो आशा देवी ने किया उपमुख्य पार्षद के पद पर कब्जा

पहले फेज के 5 नगर निकायों का परिणाम जारीः पहले फेज में पहले फेज में हुए सभी 5 नगर निकायों का परिणाम जारी कर दिया गया है. मतगणना के बाद नवगछिया नगर परिषद (Naugachia Nagar Parishad ) से मुख्य पार्षद पद पर प्रीति कुमारी, सुल्तानगंज नगर परिषद (Sultanganj Nagar Parishad) से मुख्य पार्षद पर राज कुमार, अकबरनगर नगर पंचायत (Akbarnagar Nagar Panchayat) से मुख्य पार्षद पर किरण देवी, कहलगांव नगर पंचायत से पार्षद पर संजीव कुमार और पीरपैंती नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पर सोनिका देवी विजयी हुई.

एक बजे तक पूरी हो गई मतगणनाःभागलपुर में प्रथम चरण में हुए 5 नगर निकायों की मतगणना की व्यवस्था बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर परिसर में की गई थी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गयी थी. दोपहर 1 बजे तक सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई. जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों में अलग ही खुशी देखने को मिली. मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों ने फूल का माला पहना कर व गुलाल लगा कर विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया.

जिले में 543 उम्मीदवार थे मैदान मेंःपहले फेज में चुनावी मैदान में 543 उम्मीदवार थे. मतगणना के लिए 15 हॉल में व्यवस्था थी. इसके लिए 105 टेबल बनाए थे. सुल्तानगंज व नवगछिया के नगर परिषद के लिए 30 टेबल बनाए गए थे. कहलगांव, पीरपैंती और अकबरनगर के लिए 15 टेबल पर मतगणना की व्यवस्था थी.

नवगछिया नगर परिषद
मुख्य पार्षद - प्रीति कुमारी
उपमुख्य पार्षद - रश्मि रथी

सुल्तानगंज नगर परिषद
मुख्य पार्षद - राज कुमार
उप मुख्य पार्षद - नीलम देवी

अकबरनगर नगर पंचायत
मुख्य पार्षद - किरण देवी,
उप मुख्य पार्षद - अनिल कुमार
कहलगांव नगर पंचायत
मुख्य पार्षद- संजीव कुमार
उप मुख्य पार्षद - रेखा कुमारी
पीरपैंती नगर पंचायत
मुख्य पार्षद - सोनिका देवी,
उप मुख्य पार्षद- साबरीन खातून

ABOUT THE AUTHOR

...view details