भागलपुर: एनयूएलएल योजना के तहत भागलपुर में नगर निगम के गोदाम परिसर में रैन बसेरों का निर्माण कराया गया. स्टेट अर्बन लाइवलीहुड मिशन अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट पटना की तरफ से बनाए जा रहे इस आश्रय में लगभग 60 बेड लगाए गए हैं. इसके साथ ही इनमें शौचालय और बाथरूम की भी व्यवस्था है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने इन बसेरों का उद्घाटन किया.
गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू हुआ आसरा योजना, कई सुविधाओं से है लैस
दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना और स्टेट अर्बन लाइवलीहुड मिशन अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट पटना के सहयोग से राज्य भर में यह आश्रय योजना चल रही है. जिसके तहत भागलपुर में रैन बसेरों का निर्माण किया गया.
हाड़ कंपाती ठंड के बीच इन रैन बसेरों से सड़क किनारे सोने वाले गरीब लोगों को आसरा मिल जाएगा. इस कार्य से जुड़ी रानी चौबे ने बताया कि यह एक सराहनीय कदम है, यह उन लोगों की बेहतरी के लिए है जिनके पास घर नहीं है. ठंड में जिन्हें बाहर गुजारा करना पड़ता है. वे लोग इन आसरों का सहारा लेकर यहां आराम से गुजर-बसर कर सकते हैं, उनके लिए यहां सारी सुविधाएं हैं.
राज्य स्तर पर चल रही योजना
दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना और स्टेट अर्बन लाइवलीहुड मिशन अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट पटना के सहयोग से राज्य भर में यह आश्रय योजना चल रही है. जिसके तहत भागलपुर में रैन बसेरों का निर्माण किया गया. गरीब जरूरतमंद लोगों को इस योजना से राहत मिलेगी. गरीब लोगों के लिए फिलहाल यह रैन बसेरा शुरु कर दिया गया है.