भागलपुर:बिहार के भागलपुरमें नेशनल हाईवे 31 पर झंडा लेकर ट्रक वालों से पैसा मांग रहे मंदिर के पुजारी की सड़क दुर्घटना में मौत (Pujari Dies Due To Truck Collision in bhagalpur) हो गई. दरअसल यह मामला भागलपुरजिले के एनएच 31 पर रंगरा ओपी थाना (Rangara OP Police Station) क्षेत्र अंतर्गत कुमादपुर चौक का है. मंदिर के पुजारी की टैंकर के नीचे आ जाने से जान चली गई. पुजारी की पहचान कुमारपुर निवासी मुरलीधर ठाकुर उर्फ बोतल ठाकुर उम्र 60 वर्ष पिता स्व.साकितलाल ठाकुर के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के NH31 रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमादपुर चौक पर बजरंगबली के मंदिर के पुजारी की टैंकर के चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई. वही थाने से 20 मीटर की दूरी पर मंदिर है. जिस कारण से पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. वही शव को रंगला ओपी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया.