बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रभारी कुलपति ने संभाला पद, कैंपस निरीक्षण के बाद बोले- सारे काम जल्द होंगे पूरे - Professor AK Singh took charge as Vice Chancellor

बिहार कृषि विवि सबौर के कुलपति ने तिलकामांझी विवि में प्रभारी कुलपति के रूप में पद संभाला है. पद संभालते ही उन्होंने विवि में अधूरे पड़े कार्यों का जायजा लिया और उन्हें जल्द पूरी करने की बात कही.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Apr 26, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 5:35 PM IST

भागलपुर:बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति प्रोफेसर एके सिंह ने तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में प्रभारी कुलपति का पदभार संभाला है. पदभर ग्रहण करते ही उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधि और अधूरे भवनों की जानकारी ली. इसके अलावा 3 माह के वेतन की फाइल पर भी बात की और आवश्यक निर्णय लिया गया.

एमबीए के लिए बन रहा भवन

समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी कुलपति सीधे दिनकर कैंपस पहुंचे. जहां उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इनकी दिशा बदलने पर अधिकारियों से जगह चिन्हित करने की बात कही. इसके साथ ही पीजी हिंदी, अंग्रेजी, साइकोलॉजी और राजनीतिक विज्ञान के भवनों को भी देखा. वहां से वे एमबीए के अधूरे भवन को देखने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों से भवन निर्माण में देरी होने की वजह पूछी. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से संबंधित भवनों की फाइल भी मांगी ताकि आगे विभाग को इसकी जानकारी दी जा सके.

पेश है एक रिपोर्ट

ऑनलाइन चल रही क्लास पर जताया संतोष
प्रभारी कुलपति प्रोफेसर एके सिंह ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था बेहतर चल रही है. उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि कोर्स पूरा करने के साथ-साथ हर दिन उसका रिवाइज भी कराना है ताकि छात्रों को परीक्षा में किसी भी तरह की परेशानी न हो. वहीं सत्र नियमित करने की दिशा में भी उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए. प्रभारी कुलपति ने कहा कि पीजी का सत्र तो ठीक है पर यूजी में थोड़ी परेशानी है. हालांकि, उन्होंने संभावना जताई है कि इस पर भी काम करके सत्र को नियमित किया जा सकता है. मौके पर प्रभारी कुलपति ने कहा कि सारे कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान रूपरेखा बनाकर रखी जाएगी ताकि लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही काम को शुरू किया जाए.

ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि प्रभारी कुलपति ने विश्वविद्यालय की अतिक्रमित जमीन का भी जायजा लिया. उन्होंने इसे मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन से मदद लेने की भी बात कही. निरीक्षण के दौरान प्रभारी कुलपति के साथ प्रभारी डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेंद्र, कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह, वित्त परामर्शी पीके झा और वित्त अधिकारी विजयमल प्रसाद सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर सह प्रभारी प्रोफेसर सरोज राय, पीजी राजनीतिक विज्ञान के अध्यक्ष प्रोफेसर रमेश कुमार राय और कुलपति के सचिव डॉ. भास्कर पाठक, इंजीनियर मोहम्मद हुसैन मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 26, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details