बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेंट्रल जेल से पेशी के लिए आया कैदी भागलपुर कोर्ट परिसर से फरार, उठे सवाल - etv bharat news

बिहार में पुलिसिया कार्यशैली एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. ताजा घटना में भागलपुर कोर्ट परिसर (Bhagalpur Court Complex) से कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. अभी फरार कैदी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. भागलपुर कोर्ट परिसर से कैदी भगाने की ये पहली घटना नहीं है. ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर कोर्ट परिसर
भागलपुर कोर्ट परिसर

By

Published : Nov 15, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 6:36 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक कैदी हथकड़ी खोलकर फरार (Prisoner Absconding From Bhagalpur Court) हो गया. मामला भागलपुर कोर्ट का है. यहां ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है. भागलपुर कोर्ट परिसर से कैदी लगातार फरार हो रहे हैं. कोर्ट में कई बार कैदियों के फरार होने की घटना सामने आ चुकी है. यह कोई नई बात नहीं है फिर भी पुलिस प्रशासन इस पर सख्ती नहीं बरत रही है. कुछ दिन पहले बिना पुलिस के ही कैदियों को कोर्ट परिसर से बाहर आकर अपने गाड़ियों में बैठते हुए देखा गया था.

ये भी पढ़ें-जमुई कोर्ट से फरार कैदी मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड: एसपी

भागलपुर में एक कैदी हथकड़ी खोलकर फरार :गौरतलब है कि भागलपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान कई कैदी पिछले एक साल में फरार हो चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की लापरवाही कम नहीं हो रही है. आज यानी 15 नवंबर को भागलपुर कोर्ट परिसर से नीतेश मंडल नामक कैदी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि उसे पेशी के लिए सेंट्रल जेल से कोर्ट लाया गया था, उसी दरमियान वह कैदी फरार हो गया.

कोर्ट परिसर से कैदी फरार :मिली जानकारी के अनुसारप्रशांत कुमार नाम का कैदी कोर्ट से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. आश्चर्यजनक बात यह है कि जब कैदी हथकड़ी खोल रहा था तो किसी को इसकी कानों-कान तक खबर नहीं लगी. जिसमें लोगों की माने तो प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर जाहिर हो रही है. वहीं, कैदी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Last Updated : Nov 15, 2022, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details