भागलपुर:जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शौचालय जाने के बहाने एक सजायाफ्ता कैदी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. अपराधी के ऊपर हत्या, रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज हैं. सोमवार की सुबह को मायागंज अस्पताल में इलाजरत कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी का नाम विकास झा बताया जा रहा है. घटना के संबंध में अस्पतालकर्मियों ने बताया कि कैदी शौचालय जाने के बहाने उठा और तभी वहां मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल को धक्का देकर भाग खड़ा हुआ. कैदी वार्ड के बाहर अस्पताल की लॉबी में पहले से ही उसके साथी मौजूद थे.
साथियों की मिली भगत से हुआ फरार
साथियों ने वहां तैनात पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंक दी. वह सभी भागते हुए अस्पताल के बाहर आए जहां उनका एक साथी बाइक लिए इंतजार कर रहा था. हालांकि, पुलिस ने विकास झा के एक सहयोगी सह फुफेरे भाई आयुष झा को गिरफ्तार कर लिया है.