बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बदल पाई NH-80 की तस्वीर, लोगों को होती है काफी दिक्कत

भागलपुर डीएम प्रणव कुमार ने एनएच-80 और बाईपास की जर्जर स्थिति को देखते हुए विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अविलंब सड़क को मरम्मत करने का निर्देश दिया.

एनएच-80
एनएच-80

By

Published : Jul 29, 2020, 5:27 PM IST

भागलपुर: एनएच-80 कहलगांव के लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि एनएच-80 पर सफर करना पूरी तरह से जोखिम भरा है. लगभग 10,000 से ज्यादा ओवरलोडेड ट्रक रोजमर्रा के तौर पर मिर्जा चौकी से लेकर कहलगांव होते हुए भागलपुर बाई पास तक जाते हैं. इसकी वजह से एनएच-80 के साथ-साथ बायपास समेत पूरे सड़क की स्थिति भी जर्जर हो गई है.

इस सड़क में सिर्फ गड्ढा ही गड्ढा दिखता है. यदि बहुत ज्यादा जरूरी नहीं हुआ, तो लोग नाही कहलगांव से भागलपुर आते हैं और ना ही भागलपुर के लोग कहलगांव जाते हैं, क्योंकि ओवरलोड ट्रक कहीं न कहीं खराब हो जाता है. इसके बाद कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग जाता है. वहीं सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने अविलंब मरम्मत के लिए निर्देश दिए है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ओवरलोड ट्रकों का होता है परिचालन
रोजमर्रा के तौर पर चलने वाले स्टोन चिप्स और फ्लाई एस से लदे ओवरलोड ट्रकों ने सड़क जर्जर कर दिया है. सड़क इतनी जर्जर होने की वजह रोजमर्रा के तौर पर झारखंड के मिर्जा चौकी और साहिबगंज से स्टोन चिप्स लेकर ओवरलोड ट्रक का परिचालन होता है. कहलगांव से कुछ दूरी पर मिर्जा चौकी और साहिबगंज सीमावर्ती इलाका होने की वजह से भवन निर्माण के लिए गिट्टी और पहाड़ को तोड़ने के लिए क्रेशर मशीन लगाया गया है.

सड़क की स्थिति जर्जर
इस रास्ते से होकर ओवरलोडेड गाड़ियां गिट्टी लेकर पीरपैंती, कहलगांव और भागलपुर बाईपास होते हुए उत्तर प्रदेश, झारखंड और अन्य इलाकों में जाती है. रोजमर्रा के तौर पर हजारों ओवरलोडेड गाड़ियां निर्माण कार्य के लिए स्टोन चिप्स और ईटों की ढुलाई के साथ-साथ एनटीपीसी के निकलने वाले फ्लाई ऐश से ईट बनाने के लिए ओवरलोडेड ट्रकों से ढुलाई कराई जाती है. इसलिए भागलपुर से पीरपैंती तक एनएच-80 सड़क की स्थिति काफी ज्यादा जर्जर है.

एनएच-80, कहलगांव, भागलपुर

अविलंब सड़क मरम्मत करने का निर्देश
पीरपैंती से ओवरलोडेड ट्रक का लगातार परिचालन करने वाले ट्रक ड्राइवर ने कहा कि सड़क खराब होने की वजह से ट्रक चलाना काफी मुश्किल है. ओवरलोड ट्रक रहने की वजह से सड़क की हालत ज्यादा खराब हो जाती है. वहीं डीएम प्रणव कुमार ने एनएच-80 और बाईपास की जर्जर स्थिति को देखते हुए विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अविलंब सड़क को मरम्मत करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details