भागलपुरःबिहार के भागलपुर से सटे नवगछिया बाजार में बीते मंगलवार को एक पुलिसकर्मी ने झाडू से एक दुकानदार की पिटाई कर दी थी. झाड़ू से पिटते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया. इससे पहले मामले की जांच की गई थी. जांच में पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई.
Bhagalpur News: दुकानदार को झाड़ू से पीटने वाला पुलिसकर्मी निलंबित, नवगछिया SP ने की कार्रवाई - ETV Bharat News
भागलपुर के नवगछिया से पिछले से सप्ताह एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक झाड़ूबाज पुलिसकर्मी दुकानदार को गाली गलौज करते हुए झाड़ू से पिटाई करता दिख रहा है. इस वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..
थानाध्यक्ष की जांच के बाद हुई कार्रवाईः वीडियो वायरल होने के बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस मामले की जांच का जिम्मा स्थानीय थानाध्यक्ष को दिया था. सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर नगर थाना अध्यक्ष नगर से मामले की जांच कराई गई. जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद अविलंब पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. दुकानदार पर भी थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया गया है.
ताला का पैसा मांगने पर हवलदार ने दुकानदार को पीट दिया थाः बता दें कि बीते सप्ताह नवगछिया बाजार में एक दुकानदार की पिटाई करते एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में पुलिसकर्मी झाड़ू से दुकानदार की पिटाई करते दिख रहा है. वहीं पीड़ित दुकानदार का आरोप था कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उसकी दुकान से ताला खरीदा था और उसका पैसा नहीं दिया था. जब पुलिसकर्मी से मैंने पैसा मांगा तो मुझसे दुर्व्यवहार करने लगा और झाड़ू से मेरी पिटाई कर दी.
"वायरल वीडियो के आधार पर नगर थाना अध्यक्ष नगर से मामले की जांच कराई गई. जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद अविलंब पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. दुकानदार पर भी थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया गया है."- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया