भागलपुरः लॉक डाउन के बावजूद घरों से बाहर जमावड़ा लगा कर बैठने वालों का पता अब ड्रोन कैमरा से लगाया जाएगा. ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस देखेगी कि किस इलाके में कौन-कौन बेवजह घूम रहा है और कौन घर के बाहर बैठे हैं. पूरा लोकेशन देखने के बाद पुलिस घेराबंदी कर वहां छापामारी करेगी और कानून ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसकी शुरुआत बुधवार को भागलपुर के तिलकामांझी चौक से एसएसपी आशीष भारती ने ड्रोन कैमरे की खुद से मॉनिटरिंग करके की.
ड्रोन कैमरा से इलाकों पर रखी जाएगी नजर
एसएसपी तिलकामांझी चौक पर करीब आधा घंटा से अधिक समय तक ड्रोन कैमरे से इलाके का जायजा लिया. इसके अलावा स्टेशन चौक, ततारपुर चौक, नाथनगर के विभिन्न इलाकों में भी ड्रोन को उड़ाकर इलाके का जायजा लिया और जहां भी भीड़ दिखाई दे रहा था वहां पर पुलिस को भेजकर खाली करवाया.
बेवजह घूमने वाले लोगों पर की जाएगी कार्रवाई
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि सड़कों के बाद गली-मोहल्ले में पुलिस को भेजा जा रहा है. लेकिन पुलिस को देखकर लोग घरों में घुस जा रहे है. पुलिस के जाते ही फिर निकल जा रहे है. वहीं, इलाकों में भीड़ लग जा रही है. इसलिए ड्रोन से अब नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी स्थानीय लोगों के सहयोग से ड्रोन कैमरे से इलाकों में नजर रखी जा रही है. आगे पुलिस स्वयं ड्रोन का इस्तेमाल करेगी.
आदेश का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
वहीं, एसएसपी ने कहा कि ड्रोन की मदद से हर इलाके का वीडियो फोटो लिया जाएगा. उन फोटो और वीडियो को देखकर पुलिस उन घरों की आसानी से पहचान करेगी और उनके ऊपर प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने का केस दर्ज करेगी. फुटेज के आधार पर तुरंत वहां फोर्स भेजी जाएगी. ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर सके.