भागलपुर (नवगछिया):बिहार के भागलपुर के नवगछिया में आगामी 18 तारीख को होने वाले नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण हो (BMC Elections In Bhagalpur) इसके लिए नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च नवगछिया थाना से होते हुए महाराज जी चौक, मक्कातकिया, स्टेशन रोड सहित नगर परिषद क्षेत्र में भ्रमण करते हुए थाना पहुंची. जहां एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पब्लिक को असामाजिक तत्व की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद भी संशय, उम्मीदवारों को सता रहा कोर्ट में लंबित याचिका का डर
'नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न बूथों और बाजार में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग के गाइडलाइन पर कार्य किया जा रहा है. नगर परिषद में 28 वार्ड हैं, जिसमें सेक्टर बनाए जाएंगे चार बिल्डिंग पर एक सेक्टर बनाया जाएगा जो नवगछिया एसपी के दिशा निर्देश पर कार्य करेगा. मतदान करने वालों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. नगर परिषद चुनाव को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध की जा रही है.'- दिलीप कुमार, एसडीपीओ
भागलपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारी :एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि जिले में पर्याप्त बल मौजूद है अगर अन्य बल लेने की आवश्यकता पड़ेगी तो दूसरे जिले से भी मांग की जाएगी. भागलपुर से भी पुलिस बल चुनाव को लेकर नवगछिया पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 30 बिल्डिंग बनाए गए हैं. जिसमें पर्याप्त मात्रा में महिला और पुलिस बल उपलब्ध रहेंगे.