बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: लॉक डाउन को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को किया जागरूक

फ्लैग मार्च के दौरान सीनियर एसपी आशीष भारती लगातार लोगों को लॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने की अपील करते नजर आए. स्वयं एसएसपी माइक के द्वारा लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया.

By

Published : Apr 10, 2020, 11:55 PM IST

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन को लेकर प्रशासन द्वारा जिले के शहरी क्षेत्र में जागरूकता मार्च निकाला गया. भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में सीनियर एसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

फ्लैग मार्च के दौरान सीनियर एसपी आशीष भारती लगातार लोगों को लॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने की अपील करते नजर आए. सीनियर एसपी ने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है. जो भी व्यक्ति लॉक डॉन का पालन नहीं करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लोगो को जागरूक करते पुलिस अधिकारी

बेवजह घूम रहे लोगों को लगाई फटकार
कोतवाली थाना से निकला फ्लैग मार्च खलीफा बाग चौक , वैरायटी चौक, स्टेशन चौक ,गुरहट्टा चौक, अलीगंज चौक ,पंखा टोली चौक , नाथनगर चौक, साहिबगंज चौक, गोलाघाट चौक, नया बाजार चौक, आदमपुर चौक होते हुए तिलकामांझी चौक पहुंचकर संपन्न हुआ. इस दौरान जगह-जगह चौक चौराहों पर भीड़ लगाकर खड़े या बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ कर पुलिस ने फटकार भी लगाई. स्वयं एसएसपी माइक के द्वारा लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details