भागलपुर:शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने को लेकर भागलपुर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज कर रहे थे. इस मार्च के माध्यम ने पुलिस ने कोतवाली थाने से होकर खलीफाबाग चौक, वैरायटी चौक, स्टेशन चौक होकर गोढहट्टा चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया.
घरों में नमाज अदा करने की अपील
इस अवसर पर भागलपुर पुलिस ने लोगों से कोरोना संक्रमण काल में घरों में नमाज अदा करने और अत्यधिक भीड़ नहीं लगाने की अपील की. साथ ही शहरवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर मास्क का उपयोग करने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने सहित बचाव में अन्य सावधानी बरतने की भी अपील की.