भागलपुर:जिले की तातारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शख्स के कमरे से एक देसी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं, प्रशांत मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस उनके साथियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस हथियार को जब्त कर थाने ले आकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि प्रशांत कुमार विक्रमशिला कॉलोनी में अनुज कुमार के बिल्डिंग में किराए पर रहते हैं.
भागलपुर: पुलिस ने देसी पिस्टल समेत 7 जिंदा कारतूस किया बरामद, आरोपी फरार - प्रशांत कुमार
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि ततारपुर थाना पुलिस को घटना की गुप्त सूचना मिली थी. थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में अवैध हथियार के साथ एक युवक अपने कमरे में है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो प्रशांत कुमार फरार हो गया.
1 देसी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद
हथियार बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि ततारपुर थाना पुलिस को घटना की गुप्त सूचना मिली थी. थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में अवैध हथियार के साथ एक लड़का अपने कमरे में है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो प्रशांत कुमार फरार हो गया. प्रशांत कुमार खगड़िया जिले के रहने वाले कपिल देव का बेटा है. पुलिस ने उसके कमरे से 1 देसी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया.
आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
ततारपुर थाना अध्यक्ष के बयान पर प्रशांत कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में मकान मालिक और उनके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी के उसके ऊपर कार्रवाई की जा सके. वहीं, पुलिस के मुताबिक जल्द ही घटना के बारे में पुष्टि कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.