बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों का पुलिस अधिकारियों ने किया हवाई सर्वेक्षण - Bhagalpur District Administration

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर भागलपुर पुलिस प्रशासन सतर्क हो चला है. इस को लेकर बीते रविवार को जिले के कई इलाकों में पुलिस प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया है.

Bhagalpur
भागलपुर पुलिस प्रशासन ने किया हवाई सर्वेक्षण

By

Published : Oct 26, 2020, 7:20 AM IST

भागलपुर(नवगछिया): जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बीते रविवार को पुलिस अधिकारियों ने नवगछिया, भागलपुर के सीमावर्ती इलाकों और दियारा क्षेत्रों का हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया है. इस दौरान बांका जिले की झारखंड सीमा से लगे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों व सीमावर्ती क्षेत्र का भी संरक्षण किया गया है.

भागलपुर पुलिस प्रशासन ने किया हवाई सर्वेक्षण

चुनाव के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था: एसपी
नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के कई इलाकों का आज हवाई सर्वेक्षण किया है. एसपी ने बताया कि मतदान के दिन जिले की बिहपुर व गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा इन इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी कि गई है, ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके.

देखें रिपोर्ट.

सर्वेक्षण में एसपी समेत कई अधिकारी थे मौजूद
सर्वेक्षण टीम में भागलपुर पुलिस उप महानिरीक्षक, एसआईटी के पुलिस उप महानिरीक्षक, भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती, नवगछिया के एसपी स्वप्ना जी मेश्राम शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details