बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर : पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार - two notorious criminals

नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि दोनों अपराधियों पर हत्या, लूटपाट और रंगदारी सहित कई संगीन मामले अलग-अलग जिलों के थानों में दर्ज है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 9, 2020, 3:40 AM IST

भागलपुर : जिले के नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा है. दरअसल, गिरफ्तार अपराधी नवगछिया के बिहपुर मरवा का मोस्ट वांटेड बाबा जितेंद्र उर्फ जितेंद्र राय और खगड़िया का अंशु कुमार है. इन दोनों अपराधियों के ऊपर अलग-अलग थानों में दर्जनों से अधिक लूटपाट, रंगदारी और हत्या सहित कई संगीन मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी में बाबा जितेंद्र साइको किलर है, फिलहाल गिरफ्तार दोनों अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

कई संगीन मामले है दर्ज
नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि दोनों अपराधियों पर हत्या, लूटपाट और रंगदारी सहित कई संगीन मामले अलग-अलग जिलों के थानों में दर्ज है. एसपी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही बिहपुर निवासी बड़े कारोबारी पप्पू पंडित की हत्या साइको किलर बाबा जितेंद्र ने सिर्फ इसलिए कर दी कि वह उसके पिता के मृत्यु भोज में शामिल नहीं हुआ था. वहीं हत्या करने के तुरंत बाद हत्यारे के द्वारा एक डॉक्टर से मोबाइल के जरिए रंगदारी की मांग की गई थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

जिंदा कारतूस और बाइक बरामद
एसपी निधि रानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया एसडीपीओ रविंद्र भारती के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पप्पू पंडित के हत्या में शामिल दोनों अपराधियों को इलाका छोड़ने के क्रम में हथियार, जिंदा कारतूस और बाइक के साथ धर दबोचा. बाबा जितेंद्र और उसके साथी की गिरफ्तारी से बिहपुर के लोगों और व्यवसायीयों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details