भागलपुर: नवगछिया के चर्चित सोनू राय हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी पवन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक हथियार, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाईल और एक बाइक भी बरामद किया है.
भागलपुरः सोनू राय हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, अपराधी पवन यादव गिरफ्तार - sp nidhi rani
सोनू राय हत्याकांड ने शामिल अपराधी पवन यादव को पुलिस ने खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव से गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि पवन यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.
कुख्यात अपराधी पवन यादव को नवगछिया पुलिस ने खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि पवन यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि सोनू हत्याकांड में शामिल 5 अपराधी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं.
गोला मारकर हुई थी हत्या
बता दें कि बीते साल अक्टूबर माह में नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र मे दिनदहाड़े सोनू राय की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.