भागलपुर: चाइल्डलाइन के सहयोग से मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पुलिस ने एक मानव तस्कर सद्दाम अंसारी को 5 बच्चों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी झारखंड के साहिबगंज के तीन पहाड़ का रहने वाला है. छुड़ाए गए 5 बच्चों में से 4 नाबालिग लड़की है और एक नाबालिग लड़का शामिल है. वहीं एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को भी बेचने के लिए ले जाया जा रहा था.
तस्कर से छुड़ाए गए बच्चों का नाम जीती पहाड़ीन, सुरजी पहाड़ीन, लाकिया पहाड़ीन, गुयी पहाड़ीन, बंगरु पहड़िया, है. वहीं अधेड़ उम्र के व्यक्ति का नाम सारवा पहड़िया है. सभी साहिबगंज जिले के तलझाड़ी और बरहेट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
चाइल्डलाइन के सदस्य बनाए हुए थे नजर
पुलिस ने मानव तस्कर सद्दाम अंसारी को उस समय धर दबोचा जब मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी हो रही थी. चाइल्डलाइन के सदस्य इन पर नजर कहलगांव से ही बनाए हुए थे. उन्होंने शक के आधार पर आरपीएफ को फोन कर जानकारी दे दी थी. ट्रेन खड़ी हो रही थी कि पुलिस को देख कर मौका पाकर तस्कर भागने लगा. चाइल्डलाइन के सदस्यों ने दौड़ कर उसे पकड़.
आरोपी ने क्या बताया
मानव तस्कर सद्दाम अंसारी ने बताया कि सभी को दिल्ली ले जाया जा रहा था. जहां उन्हें घर में काम करने के लिए बेच दिया जाता. उसने बताया कि उसे एक व्यक्ति का 5 हजार कमीशन मिलता है. मानव तस्कर सद्दाम अंसारी ने कहा कि सभी बच्चों को उसके माता पिता की सहमति से लेकर जा रहा था.
इंस्पेक्टर का क्या है कहना
इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि 5 नाबालिग बच्चे को लेकर सद्दाम अंसारी विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली जाने की तैयारी में था. लेकिन पुलिस ने उन्हें इससे पहले पकड़ लिया. सभी बच्चे को दिल्ली ले जाकर काम कराने के सिलसिले में बेच दिया जाता. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में सद्दाम अंसारी ने जानकारी दिया कि उसे एक बच्चा पर 5 हजार कमीशन मिलता है. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार सद्दाम अंसारी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बच्चे को चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया जाएगा. सभी बच्चे झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले हैं.
मानव तस्कर, इंसपेक्टर और बाल कल्याण पदाधिकारी का बयान
आरोपी पर होगी विधि सम्मत कार्रवाई
बाल कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सभी नाबालिग बच्चे हैं, जिसमें 4 लड़कियां और एक लड़का है, साथ में एक बूढ़ा व्यक्ति भी है. इनको लेकर सद्दाम अंसारी दिल्ली बेचने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में चाइल्डलाइन के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया है कि सभी बच्चे को वह बेचने के लिए दिल्ली लेकर जा रहा था. बाल कल्याण पदाधिकारी ने सद्दाम अंसारी पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही.