भागलपुर: जिले के नगर निगम की रौशनी शाखा के नीचे खड़ी बाइक को एक युवक चुरा रहा था. इतने में बाइक मालिक प्रदीप कुमार झा ने उसे देख लिया और युवक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर युवक को निगम कार्यालय लाया गया. वहीं, नगर निगम के कर्मियों ने इसकी जानकारी जोगसर थाने को दी.
भागलपुर: नगर निगम में बाइक चोरी करते पकड़ा गया युवक, किया पुलिस के हवाले - नगर निगम कर्मचारी प्रदीप कुमार झा
नगर निगम कर्मचारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि एक युवक गाड़ी में चाबी लगा रहा था. तभी मैं अपनी बाइक के पास गया और युवक को दबोच लिया. जिसके बाद नगर निगम के कई कर्मी भी वहां जुट गए.
बताया जाता है कि पकड़े गए युवक का नाम मिंटू है. वह नवगछिया के पकड़ा का रहने वाला है. गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही नगर निगम परिसर में डिप्टी नगर आयुक्त के चेंबर से उनका पर्स चोरी हो गया था.
'पुलिस चोर को ले गई थाने'
नगर निगम कर्मचारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि एक युवक गाड़ी में चाबी लगा रहा था. तभी मैं अपनी बाइक के पास गया और युवक को दबोच लिया. जिसके बाद नगर निगम के कई कर्मी भी वहां जुट गए. बाइक मालिक ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस चोर को थाने ले गई.