भागलपुर(नाथनगर):जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. वहीं, पुलिस की ओर से भी लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र नूरपूर पंचायत के उच्च विद्यालय के पास से पुलिस ने जनवरी महीने में फायरिंग करने और बमबाजी की एक घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
भागलपुर: बमबाजी और गोलीकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार - थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार
भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र नूरपूर पंचायत के उच्च विद्यालय के पास से पुलिस ने फायरिंग करने और बमबाजी को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
बमबाजी कांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को मिर्जापुर इलाके से सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सोनू कुमार उर्फ सन्नी के रुप में हुई है. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने नाथनगर प्रखंड कार्यालय के आगे स्थित महावीर चौक के पास से की है. मामले पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सन्नी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.
कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी सन्नी को मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले इसी मामले में आरोपी लालजी यादव को भी जेल भेजा गया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि फायरिंग करने और बमबाजी कांड को अंजाम देने वाले आरोपी की कई महीने से तलाश की जा रही थी. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद अब इस मामले में सफलता मिल गई है.