बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने नकली सेनिटाइजर के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया - सैनेटाइजर

भागलपुर में एक व्यक्ति के पास से अलग-अलग तरह का मेडिसिन मिला. साथ ही एक बैग में भारी मात्रा में नकली सैनेटाइजर बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने सारे सामान को जब्त कर पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया.

भारी मात्रा में नकली सैनेटाइजर बरामद
भारी मात्रा में नकली सैनेटाइजर बरामद

By

Published : Mar 26, 2020, 8:04 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग सैनेटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. जिसकी वजह से सैनेटाइजर की बिक्री बढ़ गई है. इसके साथ ही इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. गुरुवार को भागलपुर के तिलकामांझी पुलिस ने लॉकडाउन को लागू कराने को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है.

भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर बरामद
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान एक पुलिस लिखे बाइक पर 3 कार्टून और एक बैग के साथ एक व्यक्ति जा रहा था. जब उसे रोका गया तो वह भागने लगा तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. इसके बाद उसकी जांच की गई तो उसके पास से 3 कार्टून अलग-अलग मेडिसिन मिली. जबकि एक बैग में भारी मात्रा में नकली सैनेटाइजर बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने सारे सामान को जब्त कर पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि व्यक्ति अमरपुर से जीरो माइल होते हुए भागलपुर के किसी दुकान में सैनेटाइजर पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, नकली सैनेटाइजर की बरामदगी की जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर को दी गई है. ड्रग इंस्पेक्टर तिलकामांझी थाने पहुंचकर सैनेटाइजर सहित अन्य सामानों की की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details