भागलपुर: नदी थाना क्षेत्र में क्राइम को नियंत्रण करने के लिए वरीय पदाधिकारी के द्वारा नदी थाना बनाया गया. नदी थाना लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाब भी रहा है. नदी थाना में लंबित कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की सूचना सीआईडी के द्वारा नदी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार को दी गई. सतीश कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी कर लिया.
भागलपुर: देसी कट्टा के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार - शातिर अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर में नदी थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे शातिर अपराधी को लोडेड देसी कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
देसी कट्टा के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
अपराध की योजना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने शातिर अपराधी को धर दबोचा. अपराधी नरेश कुमार को लोडेड देसी कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नदी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली थी की नदी थाना क्षेत्र के डोडिया गांव में अपराधी अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही दल बल के साथ नरेश कुमार को लोडेड देसी कट्टा के साथ पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया.