भागलपुर: जिले में दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. भागलपुर संवेदनशील इलाका माना जाता है इसलिए इसे देखते हुए बिहार मिलिट्री पुलिस को भी लगाया गया है.
पुलिस बल की हुई नियुक्ति
पूजा के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. ऐसे में 135 दंडाधिकारी 5 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं, 11 थानों को संवेदनशील क्षेत्रों के लिए चिन्हित किया गया है. जहां पर विशेष निगरानी की जाएगी. साथ ही, विसर्जन वाले दिन पुलिस के साथ दंडाधिकारी जुलूस के आगे पीछे दोनों तरफ तैनात रहेंगे. विसर्जन के दौरान पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जहां मुसहरी घाट विसर्जन स्थल छात्रावास में पार्किंग स्थल बनाया गया है.
दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की तैयारी 40 सीसीटीवी लगाए गए हैं
शहर में 40 सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिसमें छीटी खंजरपुर हनुमान चौक, नाथनगर के चंपानगर पुल, सीटीएस मैदान, टमटम चौक, पार्वती चौक, ततारपुर चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, आदमपुर चौक, छोबड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक, मुसहरी घाट, डिक्शन मोड और वैरायटी चौक शामिल हैं. साथ ही, शहर में 10 जगह बैरियर्स भी लगाए जाएंगे.
पुलिस रहेगी चौकस
दुर्गा पूजा पर पुलिस की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी पुलिस पूरी तरह से चौकस रहने वाली है. यातायात और विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जितने भी शहर में संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाके हैं, वहां पर सादी वर्दी में पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.