बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डॉउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस की नजर, ड्रोन से की जा रही निगरानी - जागरूकता अभियान

लॉक डाउन को लागू करने के लिए और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुलिस लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. ऐसे में जिले के आला अफसर सड़क पर उतर कर कार्रवाई कर रहे हैं.

पुलिस की नजर
पुलिस की नजर

By

Published : Apr 17, 2020, 11:53 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस का फैलाव नहीं हो इसके लिए रात-दिन पुलिस के आला अधिकारी से लेकर जवान सड़क पर तैनात हैं. इसके बाद भी अगर कोई गली मोहल्ले में मंडली लगाता पाया गया. तो ऐसे लोगों की पहचान कर सीधे कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ न लगे. इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है.

गावों में लॉक डाउन का उल्लंघन

सरकार के आदेशों का पालन करने की अपील
एसएसपी ने बताया कि सभी दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी दूरी बनाकर रहने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में नियम का पालन अगर कोई नहीं कर रहा है. तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसी जगहों पर खास तौर पर नजर रखी जा रही है. जहां लोग जमा होकर आपस में बात करते हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से बाहर निकलने वालों की पहचान होगी जो भी दोषी पाए जाएंगे. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बता दें कि कई मोहल्ले में दोपहर बाद लोग घर से बाहर निकलकर मंडली जमा देते हैं. हालांकि ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए कई बार पुलिस ने छापेमारी भी की है. लेकिन पुलिस को देखते ही लोग भागकर घर के अंदर चले जाते हैं. यह हरकत बीमारी को निमंत्रण देने वाला है. पुलिस को सूचना मिल रही है कि ऐसा काम ज्यादातर गली और मोहल्ले में हो रहा है. जो लॉक डॉउन का पालन नहीं कर रहे हैं. उन लोगों को पकड़ने के लिए अब विशेष रणनीति तैयार करने में पुलिस लगी है. ऐसे मोहल्ले की पहचान के लिए पुलिस मित्र का भी सहयोग लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details